Advertisement




 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 11ग्राम हेरोइन सहित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 02 अप्रैल। नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए टोहाना पुलिस टीम ने हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजा निवासी बाजीगर मौहल्ला टोहाना बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना शहर



 टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। सीआईए टोहाना पुलिस टीम




 एसआई औमप्रकाश के नेतृत्व में जब पुलिस मैहता आंखो का हस्पताल टोहाना के पास पहुंची तो उसी समय कैची चौक टोहाना की तरफ से पैदल आए एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर पुछताछ की और इसकी तलाशी ली तो इसके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट


 

No comments:

Post a Comment