मीडिया कार्यालय पर हुई चोरी का सामान बरामद, बता दे कि सनव्वर सिद्वीकी पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी मौहल्ला आलकलां कैराना का न्यूज ऑफिस अहमद मार्किट शामली बस स्टैण्ड कैराना पर है। गत 18 अप्रैल को मीडिया कार्यालय पर दिनदहाडे एक अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अन्जाम दिया था जिसके सम्बन्ध मे सनव्वर सिददीकी ने कोतवाली कैराना पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराया था तभी से कोतवाली कैराना पुलिस मामले की जॉच मे जुटी हुई थी। वही पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी,, महासचिव महताब शानू, सचिव पुनीत कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी, शमशाद चौधरी, सालिम अंसारी गत बुधवार को सीओ बिजेन्द्र भडाना से मिले और मीडिया कार्यालय पर हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध मे अवगत कराया जिस पर सीओ बिजेन्द्र भडाना ने कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान से वार्ता की और चोरी के सामान को बरामद करने के निर्देश दिये तभी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि किलागेट चौकी प्रभारी पवन सैनी ने चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया है इसके पश्चात् सभी पत्रकारगण कोतवाली पहुॅचे और कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान से मुलाकात की जहॉ पर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान व किलागेट चौंकी प्रभारी ने पवन सैनी ने मीडिया कार्यालय पर हुई चोरी का सामान सनव्वर सिदीकी को सुपुर्द कर दिया जिस पर सभी पत्रकारो ने पुलिस टीम को बधाई दी वही कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने कहा कि मीडिया कार्यालय पर हुई चोरी का सभी सामान बरामद कर लिया गया है जल्द ही चोर भी पुलिस गिरफत मे होगा।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment