Advertisement

अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद मांगी खेर की दुआएं, पवित्र रमजान माह के अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, एसएसपी ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा


ईदगाह में ईद की नमाज़ सुबह साढ़े सात बजे तो जामा मस्जिद में सुबह आठ बजे होगी

(शाही इमाम जामा मस्जिद मौलाना ताहिर हसन)

कैराना। पवित्र माह रमजान के अलविदा जुमे पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अल्लाह से अपने गुनाहों से तौबा की। साथ ही देश में भाईचारा बनाए रखने व सुख शांति की दुआएं मांगी। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात रहे इस दौरान एसएसपी ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शुक्रवार को माहे रमजान के अलविदा जुमे की तैयारियां सुबह से शुरू हो गई थी। इस दौरान नमाजियों में खासा उत्साह देखने को मिला। नमाजियों की संख्या ज्यादा होने के चलते कड़ी धूप में मस्जिदों के बाहर बरामदे व छतों पर सफे बिछाकर रोजेदारों ने नमाज अदा की। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने जुमे की नमाज से पहले लोगों से कहा कि आने वाले ईद उल फितर त्यौहार में सभी को शामिल होना चाहिए। गरीब लोगों व रिश्तेदारों का खास ख्याल रखा जाएं। सदका जकात फितरा ईद से पहले निकाला जाएं, ताकि गरीब बेसहारा लोग ईद मनाने के लिए अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम रखी जाएं। जहां ज्यादा लाउडस्पीकर हैं। उनको हटाकर एक या दो ही लाउडस्पीकर चलाएं जाएं। वहीं उन्होंने ईद उल फितर त्यौहार पर भी शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की हैं। रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कर देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी।


अलविदा जुमे पर अड्डे वाली मस्जिद, सराय वाली मस्जिद बिसातियान वाली मस्जिद, मदरसा इशातुल इस्लाम, खजूरो वाली मस्जिद, हस्नी मस्जिद, दरबार वाली मस्जिद व कुरेशियान वाली मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा कराई गई। वही जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात रहें। दोपहर के समय एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कैराना में पहुंचकर बाजारों व धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान सहित उपनिरीक्षक मौजूद रहें।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment