Advertisement

अलविदा जुमे को लेकर कैराना में अलर्ट


कैराना। पवित्र रमजान के अलविदा जुमे की नमाज को लेकर कैराना में पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाली प्रभारी ने भ्रमण करते हुए इमामों से वार्ता की। शुक्रवार को पवित्र रमजान-उल-मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कैराना में पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। गुरुवार शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने पुलिस टीम के साथ में नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान वह नगर की प्राचीन जामा मस्जिद पर पहुंचे। जहां उन्होंने जामा मस्जिद के खतीब मौलाना ताहिर हसन से वार्ता की तथा उनसे गाइडलाइन का पालन करने और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने ईद-उल-फितर की नमाज के समय के बारे में भी जानकारी की। वहीं, कोतवाली प्रभारी ने अन्य मस्जिदों के इमामों से भी बातचीत करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। कोतवाली प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment