Advertisement

पुलिस अधीक्षक हिसार ने शराब के गोदामों का किया निरीक्षण




      पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह , आईपीएस ने आज हिसार में स्थित L-1 और L-13 शराब के गोदामों और शराब के बोटलिंग प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शराब के स्टॉक की जांच की। साथ ही शराब के गोदामों और प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को भी चैक किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि निरीक्षण का उद्वेश्य शराब की तस्करी को रोकने के लिए शराब की फैक्ट्री और शराब के गोदामों की गंभीरता से जांच की जा रही है। ताकि कोई भी ऐसी संभावना न रहे कि L-1 , L-13 गोदाम या शराब के प्लांट से किसी भी प्रकार की शराब की तस्करी की जा सके। जिला पुलिस ने शराब की तस्करी को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए है। सभी थाना प्रबंधको और चौकी प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। वही शराब विक्रताओं को भी सख्त हिदायत दी जा रही है कि लाइसेंस में दी गई शर्तो के अनूरूप ही शराब की बिक्री की जाए और निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाए। अगर कोई भी व्यक्ति शराब की मानकता से अधिक मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।

No comments:

Post a Comment