पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी बस स्टैंड पुलिस ने सरकारी ड्यूटीके बाधा डाल चोटें मारने के मामले में गांव काजला निवासी आनंद और इसरवाल जिला भिवानी निवासी अजित को थाना शहर हिसार में IPC की धारा 186/332/34/353/506 के तहत अंकित अभियोग संख्या 179 दिनाक 22.03.2022 में गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी प्राइवेट बस संचालक है आरोपियो ने हरियाणा राज्य परिवहन हिसार डीपो के ड्यूटी रूम में जाकर सरकारी ड्यूटी में बाधा डाल रोडवेज कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चोटें मारी थी। जिसके संबंध में इन्सपैक्टर, हरियाणा राज्य परिवहन हिसार ने पुलिस चौकी बस स्टैंड हिसार में शिकायत दी थी। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment