पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार आज दिनांक 16.04.2022 को पुलिस चौकी बालशमंद में एक इंटरस्टेट अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की। आज की इंटरस्टेट अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता ASP श्री कुशल सिंह , HPS ने की। बैठक में हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भाग लेकर अपराधियों को पकड़ने, संयुक्त रूप से नाकाबंदी करने और अपराधियों की पहचान कर अपराधों पर लगाम लगाने पर सहमति हुई। इस दौरान दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच अपराधियों की सूची का भी आपस में आदान-प्रदान हुआ। बैठक के दौरान ASP हिसार श्री कुशल सिंह ने कहा कि अक्सर अपराधी क्राइम करने के बाद एक दूसरे राज्य में जाकर शरण ले लेते हैं और उन्हें पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं। हमे परस्पर सहयोग से अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी। आने वाले समय मे दोनों राज्यो की पुलिस की तरफ सीमावर्ती क्षेत्रो में अपराधियों को पकड़ने के लिए एक दूसरे की मदद व संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जाएगी। किसी भी क्षेत्र में अपराध होने पर तुरंत प्रभाव से एक दूसरे को सूचित कर अपराधी को गिरफ्तार करने की प्रभावी कोशिश करेंगे। एक्टिव आपराधिक समूहों के बारे व उनके वारदात करने के तरीकों के बारे में सूचनाएं सांझा करेगे। साथ ही परस्पर संबंधों को मजबूत कर अपराधियों को गिरफ़्तारी सुनिश्चित करेंगे।
जिला हनुमानगढ़ , राजस्थान ASP श्री सुरेश कुमार ने कहा कि राजस्थान के क्षेत्र में अपराध कर हरियाणा में रहने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश की जाएगी और साथ ही हरियाणा के ऐसे अपराधी जो राजस्थान में वारदात कर वांछित चल रहे है उनकी सूची हरियाणा पुलिस को सौंपी गई है उन्हें हरियाणा पुलिस की मदद से जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
आज की बैठक में DSP कानून एवं व्यवस्था श्री कप्तान सिंह, श्री सुनील कुमार, DSP भादरा, DSP शिवानी श्री मनोज कुमार, DSP जुलाना श्री धर्मबीर खरब, DSP हांसी श्री विनोद शंकर, DSP फतेहाबाद श्री चंद्रपाल व थाना प्रभारी सदर हिसार, भादरा, गुगा मेडी, भिरानी, सिवनी, टोहाना, शहर नरवाना, सदर फतेहाबाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment