Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों युनिट सिरसा ने आज फिर भेजा नशा तस्कर को सलांखों के पिछे

 


सिरसा---हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में


समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक युवक को 5 ग्राम 50 मिलिग्राम  हैरोईन के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी निरिक्षक फतेह सिहं ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक चानन राम के नेतृत्व में डिंग मन्ड़ी मे मौजुद थी जो की गुप्त सुचना मिली की गावं में एक युवक विरेन्द्र प्रताप उर्फ भुन्दर अपने घर के बाहर चिट्टा/हिरोईन लिऐ खड़ा हैं , जो की तत्काल प्रभाव से कार्यवाई करते हुऐ पुलिस टीम विरेन्द्र प्रताप के घर के आगे पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख घबरा गया ओर तेज-तेज कदमों से घर के अन्दर जाने लगा तो एएसआई चानन राम ने अपनी पार्टी की मदद से  उसको शक के आधार पर काबु करके मौका पर राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी मे दोराने तलाशी 5 ग्राम 50 मिलीग्राम  हैरोईन बरामद हुई । 

आरोपी से पुछने पर उसने अपनी पहचान विरेन्द्र प्रताप उर्फ भुन्दर पुत्र लालचंद, जाती स्वामी एवं निवासी डिंग मण्ड़ी का होना बतलाया | जिसके संबंध में थाना डिंग मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपी विरेन्दर प्रताप को पेश अदालत करके पुलिस रिमाडं हासिल किया जावेगा, जो सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा तथा गहनता से पुछताछ की जावेगी ।



No comments:

Post a Comment