*ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कहा ‘रेड लाइट’ पर वाहन बंद करें, ईंधन के साथ-साथ जीवन की भी बचत होगी।*
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस की ट्रैफिक टीम ने शहर की ‘ट्रैफिक लाइट’ पर जाकर वाहन चालकों से 'रेड लाइट' होने पर वाहन बंद करने की अपील की।
इस एक्टिविटी के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस हिसार ने शहर के फव्वारा चौक , कैम्प चौक, रानी लक्ष्मी बाई चौक, राजगढ़ रोड़ चौक की ‘ट्रैफिक लाइट' पर अपनी ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान वाहन चालकों को 'रेड लाइट' पर इंजन बंद करने के फायदे बताये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के मद्देनज़र यह आदत आपके पैसे तो बचाएगी ही साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी अहम योगदान देगी। अगर इसे सभी लोग अपना लें तो प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष के स्वास्थ्य दिवस का विषय भी 'ग्रह की सुरक्षा' के बारें रखा गया है। एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थय को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है। इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए। 'रेड लाइट' के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है।
No comments:
Post a Comment