हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने
कैंटर मे भरे 16 पशुओं को करवाया आजाद , दो युवको को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 अप्रैल। शहर थाना फतेहाबाद के अंतगर्त हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव के नेत्तृव मे गश्त के दौरान एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे 16 पशुओं को आजाद करवाया है। इस मामले में पुलिस ने कैंटर में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम जावेद खान निवासी बरनावा थाना बिनोली जिला बागपत उतरप्रदेश
बतलाया वा ड्राईवर के साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ईरसाद निवासी बरनावा थाना बिनोली जिला बागपत उतरप्रदेश बतलाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हुडा पुलिस चौकी पुलिस की टीम एएसआई कपील देव के नेतृत्व में भूना पुल बाईपास क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की एक कैंटर रतिया रोड़ पुल फतेहाबाद की तरफ से आ रहा है। जिसमें भैंसों को ठुस
ठुस कर भरा हुए है। पुलिस ने इस सूचना पर गाड़ी को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमे 16 भैंसें भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने गाड़ी सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह
No comments:
Post a Comment