Advertisement


 

सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद


फतेहाबाद, 9 अप्रैल। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी शुदा बाइक को बरामद कर लिया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान सुनिल कुमार निवासी अजाद नगर के तौर पर हुई है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। इस बारे गांव अहरवां निवासी महेन्द्र सिहं ने अपनी बाइक चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि जब वह झाड़ साहब गुरुद्वारा माथा टेकने के लिए पार्किंग मे खङा करके




 गुरुद्वारा मे चला गया वहा से कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को चोरी की बाइक सहित स्वामी नगर मोड़ फतेहाबाद से गिरफ्तार कर किया है। 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह


No comments:

Post a Comment