Advertisement


 

गबन के फरार आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने मुम्बई से किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 8 अप्रैल। करोड़ों के गबन व धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले करीब 5 सालों से फरार चल रहे आरोपी संदीप सिंगला निवासी टोहाना को आर्थिक अपराध शाखा, फतेहाबाद पुलिस की टीम ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया



 गया है। आरोपी को आज इस मामले में आगामी पूछताछ व नगदी बरामद को लेकर माननीय अदालत टोहाना में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए आर्थिक आपराध शाखा इंचार्ज कपील सिहाग ने बताया कि थाना शहर टोहाना पुलिस ने वर्ष 2017 को गांव म्योंद कलां, शक्करपुरा, दिवाना, करण्डी, चिल्लेवाला, लाम्बा, रत्ताथेह, मुसाखेड़ा, टोहाना, बोडा, रतिया व जाखल मण्डी के लोगों की शिकायत पर संदीप सिंगला व उसके लड़के सौरभ सिंगला



 निवासी भाटिया नगर टोहाना, अवतार सिंह निवासी बस्सी पठाना पंजाब, जगजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी अमृतसर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप था कि इन आरोपियों ने उनकी कम्पनियों में पैसा लगाकर मोटा ब्याज मिलने का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये एंठ लिए और बाद में फरार हो गए। इस मामले में फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने गबन व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर सौरभ व अवतार सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन संदीप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार था। इस मामले मे आरोपी को माननीय अदालत ने 27 मार्च 2020 को पीओ घोषित कर दिया था। मामले में अहम सुराग जुटाते हुए आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद इंचार्ज कपिल सिहाग व एसआई औमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एक ओर मामला भी दर्ज है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment