पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व हत्या प्रयास मामले में शिकारपुर निवासी कालीराम को थाना सदर हिसार में IPC की धारा 332/353/186/307 के तहत नकित अभियोग संख्या 365 दिनांक 25.03.2022 में गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना सदर हिसार में DHBVN सातरोड कहज डिवीज़न में ALM के पद पर कार्यरत विधुत नगर हिसार निवासी रमेश कुमार की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था। आऱोपी पर अपने साथियों सहित DHBVN में ALM के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ ड्यूटी के दौरान लकड़ी के डंडो से हमला किया और गम्भीर चोटें मारने का आरोप है। DHBVN के कर्मचारी बिजली के बिल नही भरने वाले डिफॉल्टरों की लिस्ट लेकर गांव शिकारपुर गए थे। आऱोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment