साइबर_धोखाधड़ी_हेल्पलाइन_नंबर_1930
*जनपद की साइबर सेल के निर्देशन मे थाना झिंझाना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से त्वरित कार्यवाही का परिणाम, एक व्यक्ति के बैक खाते से धोखे से डेबिट की गयी धनराशि 30,000/ रूपये वापस कराये । श्री सलीम निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली ने सूचना दी थी कि वह चौसाना मे दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है । दिनांक 11.04.2022 को उनके खाते से फोन पे के माध्यम से 30,000/- रूपये की अवैध निकासी हुई थी, जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाना झिंझाना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से की गई थी ।
थाना झिंझाना साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा साइबर क्राइम सेल, जनपद शामली के दिशा-निर्देश में आज दिनांकः 30.04.2022 को पीडित श्री सलीम उपरोक्त के खाते में सम्पूर्ण धनराशि 30,000/- रूपये वापस करा दी गयी है । जिसके लिये श्री सलीम उपरोक्त द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद शामली ,साइबर सेल एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना झिंझाना का आभार व्यक्त किया गया ।
थाना झिंझाना साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा साइबर क्राइम सेल, जनपद शामली के दिशा-निर्देश में आज दिनांकः 30.04.2022 को पीडित श्री सलीम उपरोक्त के खाते में सम्पूर्ण धनराशि 30,000/- रूपये वापस करा दी गयी है । जिसके लिये श्री सलीम उपरोक्त द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद शामली ,साइबर सेल एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना झिंझाना का आभार व्यक्त किया गया ।
*साइबर सेल टीमः-*
1.उ0नि0 श्री कर्मवीर सिंह प्रभारी साइबर सेल जनपद शामली ।
2.क0ऑ0 विकास कुमार साइबर सेल जनपद शामली ।
3.का0 अर्चित कुमार साइबर सेल जनपद शामली ।
*साइबर सेवा केन्द्र टीम थाना झिंझानाः-*
1.क0ऑ0 मनीष राणा थाना झिंझाना जनपद शामली ।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment