पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर एक अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलात हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियो की पहचान धर्मप्रीत उर्फ बाबू पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी मानावली थाना जैतसर जिला हनुमानगढ़ ( राजस्थान ) व बसंत पुत्र नाथी राम झीवर निंवासी किलिंयावाली मंडी वार्ड न. 5 मुक्तसर हाल नर्सिंग कॉलोनी जिला भटिंडा के रूप में हुई है ।
उन्होंने बतलाया कि दिनांक 28.03.2022 को मंडी डबवाली में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात होने पर मुकदमा नंबर 148 दिनाक 30.03.2022 धारा 379 आईपीसी थाना शहर डबवाली में दर्ज किया गया था । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए जांच सीआईए कालांवाली पुलिस टीम को सौंपी गई थी ।
जांच के दौरान सीआइए कालांवाली की टीम ने महत्वपूर्ण सुचना जुटाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । पकड़े गए आरोपियो को अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा 7 मोटरसाइकिल बरामद किए गए है जिनमें से आरोपियों ने 3 मोटरसाइकिलों की पहचान छुपाने के लिए अलग अलग टुकड़ों में खोलकर बेचने की फिराक में थे ।
सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि 4 मोटरसाइकिल आरोपी धर्मप्रीत उर्फ बाबू ने अपने एक अन्य साथी गुरचरण सिंह निवासी राजस्थान को बेचने के लिए राजस्थान में दिए हुए थे । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी धर्मप्रीत उर्फ बाबू ने चोरी की 16 वारदातें करनी कबूल की है । जिनमें से 10 चोरी की वारदातें डबवाली क्षेत्र की और 5 वारदातें पीलीबंगा राजस्थान जबकि एक वारदात किलियांवाली पंजाब की शामिल है । पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।
आरोपी ने निम्नलिखित वारदातें करनी कबूल की है -
1. करीब 8-9 दिन पहले एक मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ के पास से चोरी किया था।
2. करीब 10 दिन पहले एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पेलेंडर बस अड्डा पीलीबंगा के अंदर से चोरी किया था ।
3. करीब 20 दिन पहले एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा डिलक्स सरकारी हस्पताल पीलीबंगा के सामने से चोरी किया था ।
4. करीब एक महीना पहले एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा डिलक्स सब्जी मंडी पीलीबंगा से चोरी किया था ।
5. करीब डेढ़ महीना पहले एक मोटरसाइकिल सरकारी हस्पताल के सामने पार्क पीलीबंगा में से चोरी किया था ।
6. करीब दो महीना पहले एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा डिलक्स रेलवे स्टेशन डबवाली से चोरी किया था ।
7. करीब सवा दो महीना पहले एक मोटरसाइकिल गोल चौक डबवाली से चोरी किया था ।
8. करीब ढाई महीना पहले एक मोटरसाइकिल मीना बाजार डबवाली से चोरी किया था ।
9. करीब तीन महीना पहले एक मोटरसाइकिल अनाज मंडी डबवाली से चोरी किया था ।
10. करीब साढ़े तीन महीना पहले एक मोटरसाइकिल मार्का डिलक्स फ्लाईओवर डबवाली से चोरी किया था ।
11. करीब चार महीने पहले एक मोटरसाइकिल मार्का स्प्लेंडर बस अड्डा किलियावली पंजाब से चोरी किया था ।
12. करीब साढ़े चार महीना पहले एक मोटरसाइकिल बस अड्डा मंडी डबवाली से चोरी किया था ।
13. करीब पांच महीना पहले एक मोटरसाइकिल बस स्टैंड के साथ वाली भिड़ी गली बाजार वाली मंडी डबवाली से चोरी किया था ।
14. करीब पांच महीने पहले एक मोटरसाइकिल सब्जी मंडी डबवाली से चोरी किया था ।
15. करीब पांच साढ़े पांच महीने पहले एक मोटरसाइकिल गोल चौक से मलोट रोड डबवाली से चोरी किया था ।
No comments:
Post a Comment