माऊंट लिटरा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने जाना पुलिस इतिहास
मधुबन में स्थित हरियाणा पुलिस संग्रहालय का किया शैक्षणिक भ्रमण,
सलाम खाकी न्यूज़
21 मई 2021 मधुबन: हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में स्थित हरियाणा पुलिस संग्रहालय का माऊंट लिटरा जी स्कूल, करनाल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। वे संग्रहालय में उपस्थित पुलिस से संबंधित ऐतिहासिक वस्तुओं को देखकर रोमांचित हुए। यह शैक्षणिक भ्रमण हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव की अनुमति से और स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा बेदी के आग्रह पर कराया गया।
20 व 21 मई को हुए इस भ्रमण में तृतीय कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के 128 विद्यार्थियों तथा कक्षा छ: से कक्षा आठ तक के 134 विद्यार्थियों ने संग्रहालय का भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने पुलिस के इतिहास, उसके प्राचीन वेष-भूषा, उपकरण, पुलिसिंग से संबंधित ईकाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने
हरियाणा पुलिस की विकास यात्रा के बारे में भी जाना। संग्रहालय में 1857 की क्रांति को समर्पित विशेष अनुभा में रानी झांसी और उसके घोड़े को देख विद्यार्थी भाव-विभोर हो गए।
भ्रमण में स्कूल की अध्यापिका कुलविद्र कौर, योगिता बक्शी, मधु, युक्ति व अध्यापक जगदीप सिंह भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment