*पलवल। अपराध जांच शाखा पलवल पुलिस ने थाना कैंप पलवल क्षेत्र स्थित एटीएम उखाड़ाने वाले व पांच-पांच हजार के ईनामी घोषित तीन बदमाशों पर कसा शिकंजा*
*तीनों आरोपियों को पेश अदालत कर लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर*
*मामले में पहले ही एक आरोपी वसीम को सीआईए होड़ल पहले ही गिरफतार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है*
सलाम खाकी न्यूज़
पलवल 15 मई जिला पलवल पुलिस हैड़ कवार्टर डीएसपी अनील कुमार ने प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सीआईए पलवल इंचार्ज विश्व गौरव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कॉलोनी स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को उखाड़ाने वाले तीन आरोपी संजय
कॉलोनी पलवल में मौजूद हैं, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही इंचार्ज विश्व गौरव के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मौके पर दबिश दी और तीन लोगों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में *आरोपियों की पहचान रणवीर उर्फ राणा पुत्र रतिराम निवासी धान्धुका जिला नूंह, कृष्ण उर्फ छोटू पुत्र बीरपाल निवासी आजमपुर गांव जिला बुलनशहर (यूपी) व इस्लाम पुत्र फारुख निवासी संजय कॉलोनी (पलवल) के रूप में हुई।
* तीनों आरोपियों ने आसपास के जिलों व राज्य में एटीएम उखाडऩे की कई वारदातों को अंजाम दिया है। जिन पर उन जिलों की पुलिस की तरफ से भी ईनाम घोषित है। गहन पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक मई की रात्रि को न्यू कॉलोनी स्थिति पीएनबी बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ा था। एक आरोपी को होडल सीआईए पुलिस पहले ही गिरफतार कर चुकी है। जिससे एक लाख दस हजार रुपये की नकदी को बरामद कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपी रणवीर उर्फ़ राणा के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक राजस्थान राज्य एवं हरियाणा के नूह एवं पलवल जिला सहित अब तक 9 मामले दर्ज होने पाए गए हैं। फिलहाल काबू किए गए आरोपियों से बरामदगी व फरार आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस संबध में बैक मैनजर सोहन लाल निवासी पश्चिम विहार (दिल्ली) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और उनके अनुसार मशीन में पच्चीस लाख तैतीस हजार पांच सौ रुपये बताए गए थे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment