Advertisement



*पलवल पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार लगातार जारी*


*सीआईए होडल टीम ने करोड़ों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ गांजा को दो तस्कर सहित बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी*


*आरोपियों से बरामद ट्रक से बिजयनगर उड़ीसा से लाया गया 474.800 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 1 करोड़ रुपए से भी अधिक है।*


*आरोपियों ने मादक पदार्थ को ट्रक में नमक के कट्टो के बीच छुपाया हुआ था*


सलाम खाकी न्यूज़


पलवल 27 मई  पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए एसपी पलवल ने बताया कि एन्टी-नारकोटिक सैल, होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह की टीम में तैनात उप.नि. हनीश खान को मादक पदार्थ तस्करी के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई कि तस्कर ट्रक नं. PB-11-BA-5948 में गाँजा पत्ती मादक




 पदार्थ विजयनगर उडीसा से लेकर आ रहे हैं। जिसकी पाईलेट गाडी मारूति स्वीफट डिजायर नं. UP-85-AV 1899 कर रही है। सूचना के आधार पर नाका स्थापित करके सभी आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एक वाहनों की चैकिंग की गई। जो चैकिंग के दौरान एक कार नं. UP-85-AV-1899 व उसके



 पीछे एक ट्रक 12 टायर नंम्बर PB-11-BA-5948 कोसी कलां की तरफ से आते हुये दिखाई दिये, जिनको रूकने का ईशारा किया गया तो गाडी व ट्रक का ड्राइवर कटेनर को मौका पर छोडकर भागने लगा व जिन्हें शीघ्र काबू किया गया । *कार में बैठे व्यक्ति की पहचान अमर सिंह पुत्र वेदराम निवसी नेहरा तहसील गोवर्धन जिला मथुरा व ट्रक चालक की पहचान मुश्तकीम पुत्र कल्लू निवासी पटटूका तहसील तावडू जिला नूंह के रूप में हुई।* कंटेनर में



 कोई नशीला पदार्थ का शक होने पर मौका पर ड्यूटि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ट्रक से नमक के कटटो के बीच में छिपाकर ले जाये जा रहे प्लास्टिक के 93 पैकेटों में कुल 474.800 कि.ग्रा. गाँजा पत्ती बरामद किया गया। ट्रक, गाड़ी डिजाइर व बरामद मादक पदार्थ गांजा पत्ती को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में अभियोग पंजीबद्ध किया गया।



अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी अमर सिंह के खिलाफ शराब तस्करी के तीन मामले थाना बरसाना में तथा आरोपी मुश्तकीम के खिलाफ थाना नगर नार छततीसगढ़ में एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज होना पाया गया। शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाये जाने के लिये आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा।


*सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशंसा करते हुए जवानों का उत्साह वर्धन के लिए प्रशंसा पत्र एवं नगद इनाम देने की घोषणा की है।*


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment