Advertisement


 

शहर फतेहाबाद पुलिस ने निमार्णाधीन मकानों से तार चोरी मामलों का किया पर्दाफास, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,


पुलिस पुछताछ पर कबूली तार चोरी की चार वारदातें, बरामदगी के लिए लिया पुलिस रिमांड पर, 


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 8 मई। शहर फतेहाबाद पुलिस ने निमार्णाधीन मकानों से तार चोरी मामलों का पर्दाफास फास करते हुए दो आरोपियां को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर चोरी मामलों मे गहनता से पुछताछ व बरामदगी के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गये है।



 मामले में कार्यावाही कर रहे एएसआई बीरबल ने बताया कि बीते कल ईशान कुमार निवासी शिव चौक, भीमा बस्ती फतेहाबाद ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि सूर्या इन्कलेव बीघड रोड फतेहाबाद स्थित उसके निमार्णाधीन मकान मे बिजली फिटिंग का कार्य चल रहा है। कोई अज्ञात व्यक्ति उसके निमार्णाधीन मकान से बिजली की तार चोरी कर ले गया है। इस पर शहर पुलिस ने तुरंत चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने अहम जुटाते हुए चोरी के दोनों आरोपियों को रतिया चुगीं से गिरफ्तार कर लिया।  दोनों आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ कर्ण व साहिल निवासी भाटिया कलोनी फतेहाबाद के तौर पर हुई है। पुलिस के प्रथम पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हमने इस चोरी के अलावा राजीव नगर, जगजीनव पुरा व सूर्या इन्कलेव के एक ओर जगहसे तार चोरी किए थे। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि दौरान आरोपियो से बरामदगी व चोरी के अन्य मामलों मे पुछताछ की जाएगी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह






...


------------

No comments:

Post a Comment