*AVT हथीन पुलिस ने यू पी से करोड़ों रुपए की कीमत के मोबाइल चोरी मामले में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार*
*करोडो रुपए के मोबाइल चोरी मामले में मु०205 दिनांक 04/05/22 जुर्म 379 IPC थाना सरोजनी नगर लखनऊ मे है मामला दर्ज*
*शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामले में आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद, पेश अदालत कर मोबाइल चोरी मामले मे किया यूपी पुलिस के हवाले*
सलाम खाकी न्यूज़
पलवल 6 मई 2022
वाहन चोर निरोधक हथीन (AVT) प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान के अनुसार श्री मुकेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 5 मई 2022 को की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल साबिर हुसैन की टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बुराका मोड़ हथीन से एक युवक को अवैध असला के साथ काबू किया।
*आरोपी की पहचान असपाक पुत्र आस मोहम्मद निवासी गांव बुराका थाना हथीन जिला पलवल के रूप में हुई* जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद हुए। बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना हथीन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा न० 183 दिनांक 05/05/22 दर्ज किया गया। गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने थाना सरोजनी नगर लखनऊ क्षेत्र से गाडी मे से अपने साथीयो के साथ मिलकर 1,32,70076 रुपये मोबाईल चोरी की वारदात मानी है। जिस सम्बन्ध मे मु०205 दिनांक 04/05/22 जुर्म 379 IPC के तहत थाना सरोजनी नगर लखनऊ मे दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी बारे थाना सरोजनी नगर लखनऊ को सूचित किया गया। आज शुक्रवार आरोपी को नियम अनुसार पेश अदालत कर थाना सरोजनी नगर लखनऊ पुलिस के हवाले किया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment