Advertisement



 


सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने शराब ठेकेदार पर हमले मामले में 25 हजार के ईनामी आरोपी अमन को रानियां से किया गिरफ्तार


फतेहाबाद के 4 मुकदमों सहित गुरूग्राम, जींद व पंजाब के मामलों में था वांछित


गुरुग्राम पुलिस ने भी रखा था 5 हजार रुपये का इनाम


फतेहाबाद, 10 मई।  गांव गोरखपुर में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में अहम सुराग जुटते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी एवं 25 हजार रुपये के ईनामी अमन निवासी शामलो कलां जिला जींद को सिरसा के रानियां से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि अमन को आज



 माननीय अदालत में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व अन्य साथियों की पहचान को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। थाना भूना पुलिस ने हिसार के गांव कनौह निवासी शराब ठेकेदार राजकुमार उर्फ राजा की शिकयात पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा था कि 9



 सितम्बर 2021 की रात को जब वह अपने साथियों के साथ गांव गोरखपुर में सिवानी रोड स्थित अपने शराब के ठेके के सामने बैठा था तो कार में आए चार युवकों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से घायलठेकेदार को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।




 इस मामले में पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी और अमन पर 26 नवम्बर 2021को 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। फतेहाबाद सीआईए प्रभारी कुलदीप गढवाल की टीम ने एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व मे सिरसा के रानियां में छापेमारी कर अमन को वहां से गिरफ्तार कर लिया।



                डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि अमन पर फतेहाबाद के अलावा गुरूग्राम, जींद व पंजाब में भी मामले दर्ज हैं। फतेहाबाद के थाना भूना में 7 अक्टूबर 2021 को गांव खासा पठाना निवासी सोमनाथ की शिकायत पर उसके लड़के पंकज की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।



 इसके अलावा 21 सितम्बर 2021 को बीर सिंह निवासी धौलू की शिकायत पर केस दर्ज किया था जिसमें कहा गया था कि जब वह नाढोडी स्थित ठेके के बाहर बैठा था तो बाईक पर आए दो युवकों ने ठेके के बाहर हवाई फायरिंग की। फतेहाबाद जिले के थाना सदर टोहाना में 17 जनवरी 2022 को धारसूल कलां निवासी हरविन्द्र को शिकायत पर केस दर्ज किया था जिसमेंहरविन्द्र ने अमन व उसके साथियों पर मारपीट कर मोबाइल फोन व 4500 रुपये की राशि छीनने का आरोप लगाया था। इन तीनों मामलों में भी पुलिस अमन की तलाश कर रही थी। इनके अलावा पंजाब व




 गुरुग्राम में हत्या का प्रयास तथा जींद मे लूट का मामला दर्ज है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान अमन से पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा हो सकता है। आरोपी इस मामले के अलावा 6 मामलों मे पुलिस को वांछित था।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


 

No comments:

Post a Comment