Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों सिरसा युनिट को सराहनीय कार्य करने पर एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने किया सम्मानित

 


हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण कार्य करने पर आज एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सिरसा युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर फतेह सिहं के साथ एएसआई चानन एवं हैड़कास्टेबल बग्गा सिहं को प्रशंसा पत्र ओर गमला देकर सम्मानित किया |



 इस मोके पर एनसीबी प्रमुख श्रीकांत जाधव ने सिरसा युनिट इंस्पेक्टर फतेह सिहं के नेतृत्व में नशे पर लगातार वार करने ओर लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करने के प्रोग्राम की प्रशंसा की | युनिट के हैड़ कास्टेबल बग्गासिहं को कमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों का जखीरा पकडने प्रशंसा पत्र एवं गमला देकर सम्मानित किया गया | 



एएसआई चानन ने मेहनत कर जो कार्य किया वह सराहनीय है | यह सब कार्य युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर फतेह सिहं के दिशा-निर्देश में किया गया गया इसलिए इंस्पेक्टर फतेह सिहं को भी सम्पूर्ण युनिट का प्रशंसा पत्र दिया गया |



इंस्पेक्टर फतेह सिहं ने कहा की नशे को जड़ से खत्म करना ओर नशा तस्करों को सलाखों के पिछे भेजना हमारा काम हैं | नशा तस्कर किसी भी हालात में बख्से नही जाऐंगे |





No comments:

Post a Comment