Advertisement

स्योहारा। आज उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार व थानाध्यक्ष आशीष तोमर के दिशा निर्देश में एसआई धर्मेन्द्र पंवार ने समस्त पुलिस स्टाफ को शपथ दिलाई


 स्योहारा। आज उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार व थानाध्यक्ष आशीष तोमर के दिशा निर्देश में एसआई धर्मेन्द्र पंवार ने समस्त पुलिस स्टाफ को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं, तथा निष्ठापुर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, समाजिक सदभाव, तथा सूझ बूझ कायम करने और मानवजीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। इस मौके पर एसआई मांनचंद, एसआई गंगाराम, एसआई ओमकार सिंह, हेड का. शहनवाज़ खान, हेड का. पुरषोत्तम, का.सुनील. ब्रजेश, का. अमित सहगल व आदि स्टाफ मौजूद रहा।सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की खबर।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment