18 मई से 22 मई 2022 तक त्रिवेंद्रम केरल में होने वाले चौथे मास्टर गेम नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सिरसा पुलिस नशा मुक्ति टीम के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार सन्धु तीसरी बार हरियाणा बास्केटबॉल टीम के कप्तान होंगे। हरियाणा मास्टर गेम 40 साल की उम्र से बड़े खिलाड़ियों की टीम के हरियाणा पुलिस सिरसा के सब इंस्पेक्टर नरेश सन्धु के नेतृत्व में दो बार 2019 देहरादून उत्तराखंड में व 2020 बड़ोदरा गुजरात में हुई मास्टर गेम नेशनल बास्केटबॉल में गोल्ड जीते।
अब तीसरी बार मास्टर गेम बास्केटबॉल एसोसिएशन हरियाणा ने नेतृत्व पर विश्वास करते हुवे तीसरी बार हरियाणा टीम का कप्तान बनाया है।हरियाणा टीम का कोचिंग कैम्प 7 मई से 14 मई 2022 तक जींद में लगेगा। टीम कप्तान नरेश सन्धु ने विश्वास है टीम बहुत अच्छी है अबकी बार केरल के तिरुअनंतपुरम से तीसरी बार गोल्ड मैडल जीतकर लाएँगे हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।
No comments:
Post a Comment