समाधान दिवस पर कुल 8 शिकायतें आई जिसमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर धामपुर एस डी एम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि समाधान दिवस पर 8 शिकायतें आई हैं जो भूमि विवाद से संबंधित हैं। सभी व्यक्तिगत समस्याएं हैं।
ग्राम समाज सम्पत्ति से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई है। चार शिकायतों के निस्तारण के लिए गांव अमीनाबाद, बेरखेड़ा टांडा, बुढ़नपुर और नोगरा में निस्तारण के लिए टीमें भेजी गई हैं। यह प्रकरण पहले भी आ चुके हैं। इसके लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें गई हुई है।
बाकी जो शिकायतें हैं उनका भी निस्तारण कर दिया जाएगा। समाधान दिवस पर एस डी एम धामपुर विजय वर्धन तोमर के अलावा धामपुर सी ओ अजय कुमार अग्रवाल, थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर क्षेत्र के
सभी लेखपाल, कानूनगो आदि कर्मचारी मौजूद रहे।सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की खबर।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment