Advertisement

सरसों चोरी के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार ।

 


आरोपियों के कब्जे से 86किलो सरसों बरामद।

 युद्धवीर वासी सांगवान ने खाना तो शाम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका भिवानी रोड पर शाम में सरसों तथा गेहूं के लिए गोदाम बनाया हुआ है जिसमें से कोई अज्ञात व्यक्ति सरसों चोरी करके ले जाता है शिकायतकर्ता एक व्यक्ति को सिरसा चोरी करते हुए अंशुल नाम के व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा था।पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना तोशाम में मामला दर्ज किया था।

दिनांक 02/06/2022 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना तोशाम के सहायक उपनिरिक्षक विजय ने अपनी टीम के साथ सरसों चोरी के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित पुत्र अत्तर सिंह वासी खरकड़ी माखवान तथा अंशुल पुत्र राधेश्याम वासी तोशाम के रूप में हुई है।आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 86 किलो सरसों बरामद की गई है।

जांच टीम द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 01दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।

सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment