हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक व्यक्ति से 2000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां (ट्रामाडोल) बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एनसीबी हिसार प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एनसीबी हिसार की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक मक्खन सिंह के नेतृत्व में पुराना बस स्टेड़ बरवाला में मोजुद थी | तभी गुप्त सुचना मिली की जुनेजा मॉडन फार्मेसी दौलतपुर टी-प्वाइंट चोक बरवाला में राजकुमार नामक व्यक्ति ने एक दुकान बना रखी हैं जिसमें वह नशे की दवाई बेचता हैं | अगर अभी रैड़ की जाऐ तो भारी मात्रा में नशीला समान बरामद हो सकता हैं |
तत्काल प्रभाव से एएसआई मक्खन सिंह ने हैड़कास्टेबल सतीश कुमार,सिपाही प्रमोद , एवं सिपाही जोगिन्द्र सिहं को साथ लेकर मोके पर पहुंचे ओर दुकानदार से नाम पुछा तो उसने अपना नाम राजकुमार बताया | तभी मौके पर राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी के दोरान तलाशी लेने पर उसके पास नशीली प्रतिबंधित ट्रामाडोल 100 एमजी वाली 2000 गोलियां बरामद हुई | आरोपी व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र मेहरसिंह वासी गावं सरहेड़ा के रूप में हुई है | जिसके संबंध में शहर थाना बरवाला मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया |
मीडिया से बातचीत मे एनसीबी रैंज हिसार के डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया की अब आरोपी राजकुमार को पेश अदालत करके पुलिस रिमाडं हासिल किया जावेगा, जो सप्लायर के बारे में पता लगाकर उसे भी जल्द से जल्द सलांखो के पिछे भेजा जाऐगा |
No comments:
Post a Comment