हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने अलग अलग मामले में 230 ग्राम अफीम, 12.12 ग्राम हेरोइन सहित 3 को किया गिरफतार,
फतेहाबाद 19 जून हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक अभियान के तहत नशा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए डेरा बाबा भागवाली के सेवादार गांव धारसूल खुर्द से एक व्यक्ति को 230 ग्राम अफीम सहित व सन्नी कुमार को बीघड़ रोड़
,फतेहाबाद से 6 ग्राम हेरोइन, चंद्रपाल भीरढाना निवासी से 6.30 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफता प्राप्त की है। HSNCB इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम ने अलग अलग टीम मामलों में एक टोहाना छेत्र से डेरा बाबा भगवाली के एक सेवादार विक्रम पुत्र रूपचंद निवासी नहला जिला फतेहाबाद को 230 ग्राम अफीम सहित काबू किया है वही दूसरी ओर फतेहाबाद से दो लोगों को 6 ग्राम, 6.12 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment