Advertisement

थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का किया सफल अनवारण, शातिर लुटेरो को लूटे गये माल एवं लूट में प्रयुक्त चाकू सहित किया गया गिरफ्तार


 पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी  शिवहरी मीना के आदेशो/निर्देशो व सतत मार्गदर्शन में  विवेक त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर झाँसी तथा  राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी नगर झाँसी के निकट पर्वेक्षण में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर दिनाँक 13.06.2022 को वादी मुकदमा  कबीर खन्ना पुत्र स्व0 चॉँद खन्ना नि0-57 सिविल लाइन थाना नबाबाद झाँसी द्वारा घर में घुसकर चाकू दिखाकर लूट करने वाले अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत कराये गये  सम्बन्धित घटना कारित करने वाले पेशेवर अभियुक्तगण को रेलवे इंस्टीयूट के सामने सडक पर चौकी क्षेत्र इलाइट से समय करीब 14.30 बजे लूटे करने में प्रयुक्त चाकू व लूटे किये गये

माल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर  अभियुक्तगण-भूपेन्द्र सेन पुत्र स्व0 उमाशंकर नि0-बंग्ला नं0-51 कैंट थाना सदर बाजार जनपद झाँसी-राहुल सेन पुत्र स्व0 उमाशंकर नि0-बंग्ला नं0-51 कैंट थाना सदर बाजार जनपद झाँसी को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण की क्रमशः

जामा तलाशी ली गई तो अभि0 भूपेन्द्र सेन के पास से वादी मुकदमा को चाकू के भय दिखाने वाली चाकू तथा अभि0 राहुल सेन से लूटा गया मोबाइल फोन सैमसंल जे-7 रग नीला को बरामद किया गया ।

अभियुक्तगण से लूटे गये सामान की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी ।गिरफातार  अभियुक्त के विरूद्धअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना घटित होने के उपरान्त तत्परता दिखाते हुये लूट की घटना का सफल अनावरण करने तथा लूटे गये माल के साथ उपरोक्त अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने पर वादी  कबीर खन्ना द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5100/- रूपये नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है ।

@Salam KHAKI

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment