Advertisement


  *हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने जिले के कई गांव में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के दौरान लोगों दिलाई सप्त*


*अगर समय रहते नशे पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में परिणाम घातक सिद्ध हो सकते है। परिवार वाले अपने बच्चो की संगत पर जरूर ध्यान दे।* *इंस्पेक्टर सुरेंद्रा*  


*सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद 26. जून अन्तरराष्ट्रीय  नशा निषेध दिवस के तहत  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद द्वारा गाँव सालमखेडा मे नशा निषेध दिवस मनाया गया जिसमे गाँव सालमखेडा ,




 धारनियां,बीघड ,प्रयास सस्था मैम्बरो वा  साथ लगते गाँव के लोगो ने भाग लिया नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी गई। एएसआई सतबीर सिंह ने बताया  कि किस तरह आज अपना युवा वर्ग तरह-तरह के



 नशे करके मौत को गले लगा रहा है।   उन्होंने बच्चों को कहा कि नशा एक भयंकर बीमारी है, यह जानलेवा है, इस से दूर रहें। हमारे युवा दिन प्रतिदिन चिट्टे



 जैसे नशे का सेवन कर रहे हैं व इसके इंजेक्शन लगा लगाकर मौत को गले लगा रहे हैं। इसी कार्यक्रम  में फतेहाबाद यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने कहा



 कि सभी नशे से दूर रहे आप हमें नशा बेचने वालों की सूचना दें  और हम उस नशा तस्कर  पर सख्त कार्रवाई करके सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम  करेंगे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा आप लोग किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा कर आप पुण्य के भागीदार बन सकते हैं सब इंस्पेक्टर महाबीर सिहं ने कहा अगर  नशे का यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो हमारे देश की सेवा  के लिए



 जवान भी नहीं बचेंगे और अब समय आ गया है हमारी युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है तो  हम सब लोगों को एकजुट होकर अब जागरूक होना पड़ेगा अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा  वा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 90508-91508 से  अवगत करवाया  कि आपके आस पास कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार करता है या नशा छोडना चाहता है तो उपरोक्त टोल फ्री नम्बर पर सुचना दे सकता है कार्यक्रम मे जगबीर सिहं बीघड, काकु बीघड,



 जसपाल सिहं संरपच बीघड, मास्टर पुरषोतम , टिकु प्रधान  गुरनाम सिहं  गुरुद्वारा कमेटी प्रधान , पवन बिश्नोई , कोच राजबाला , तेजेन्द्र टुर , संजीव मैहता एडवोकेट , वा स्टेट नारोकोटिक्स टीम  फतेहाबाद के मलाजमानो ने भाग लिया ।टिकु प्रधान , गुरनाम सिहं  गुरुद्वारा कमेटी प्रधान वा गाँव सालमखेडा वासियो ने यह विश्वास दिलाया कि हम स्टेट नारकोटिक्स टीम फतेहाबाद वा प्रशासन का गाँव सालमखेडा को नशा मुक्त बनाने मे पु्र्ण सहयोग करेगे


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



....

No comments:

Post a Comment