कैराना। आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कैराना में नगर पालिका परिषद प्रशासन ने दो स्थानों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। धर्मनगरी उत्तराखंड के हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़िए कैराना क्षेत्र से बड़ी संख्या में अपने गणतव्यों की ओर प्रस्थान करते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कैराना नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहा के निकट स्थित बड़ी टंकी नलकूप नंबर-4 व उत्तर प्रदेश-हरियाणा राज्य सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई विभाग में कार्यरत लिपिक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नलकूप नंबर-4 चार कंट्रोल रूम के लिए नगर पालिका परिषद कैराना के वसूलीकर्ता राकेश कुमार, शहजाद व सतीश मलिक की नियुक्ति की गई है। जबकि यमुना ब्रिज पर सफाई कर्मचारी आकाश चटवाल, गौरव व सागर नियुक्त किए गए हैं। दोनों कंट्रोल रूम पर तीन-तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करके नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी शामली सहित अन्य उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment