Advertisement


 

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने 51.55 ग्राम हेरोइन सहित दो बाइक सवार तस्करों को किया गिरफतार,


सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद : 27 जून  हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ़ एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए HSNCB यूनिट फतेहाबाद ने एएसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रतिया छेत्र से हेरोइन तस्करी करने पर कार्रवाई करते हुए दो बाइक सवार व्यक्तियों को 51.55 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।HSNCB यूनिट फतेहाबाद इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम रियाया छेत्र में गस्त पर थी अलीका से पिलछियां रोड घग्गर पुल पर थी दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिए सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटर साइकिल वापिस मोड़ने लगे । पुलिस ने शक के आधार पर दोनो को रुकवाकर वापिस मुड़ने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने दोनों की नियम अनुसार तलाशी ली तो उनके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनो ने अपना नाम नाम सेबी उर्फ सेवक पुत्र कक्का सिहं उर्फ धक्का  वासी गाँव सरदारेवाला थाना सदर रतिया जिला फतेहाबाद बतलाया  वा मोटरसाईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रिंकु पुत्र धीर सिहं  वासी गाँव सरदारेवाला थाना सदर रतिया जिला फतेहाबाद बतलाया पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।

 

 । सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment