Advertisement


 

फतेहाबाद हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट  फतेहाबाद के  द्वारा रतिया छेत्र में किया नशे प्रति लोगों को जागरूक 




 हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो के चीफ ADGP श्री श्री कान्त जाधव  IPS के दिशा निर्देशा अनुसार अन्तरराष्टीय  नशा निषेध दिवस के तहत आज दिनांक 14.06.2022 को ICS Coaching Center Ratia  में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि किस तरह आज अपना युवा वर्ग तरह-तरह के नशे करके मौत को



 गले लगा रहा है। फतेहाबाद युनिट के उप नि. भजन दास ने  बच्चों से आहवान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और यदि कोई जानकार भी नशा करता है तो उसे भी नशे से दूर करें।



 कार्यक्रम में उप नि. भजन दास, एसआई महावीर सिंह, एएसआई जयवीर सिहं , जसवीर सिहं वा एच सी राधे श्याम ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि नशा एक भयंकर बीमारी है, यह जानलेवा है, इस से दूर रहें।



 हमारे युवा दिन प्रतिदिन चिट्टे जैसे नशे का सेवन कर रहे हैं व इसके इंजेक्शन लगा लगाकर मौत को गले लगा रहे हैं। उप नि. महाबीर सिहं ने  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 90508-91508 से भी अवगत करवाया  कि आपके आस पास कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार करता है या नशा छोडना चाहता है तो उपरोक्त टोल फ्री नम्बर पर सुचना दे सकता है


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment