फतेहाबाद पुलिस ने 31 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन सहित बाईक सवार युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 18 जून। एंटी नारकोटिक सेल फतेहाबाद पुलिस की टीम ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान हिसार जिले के गांव पीरांवाली निवासी बगीचा सिंह के रूप में हुई है। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान यातायात थाने के सामने नेशनल हाइवे पर धांगड़ पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की रही थी।
इसी दौरान हिसार की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और बाईक को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर पूछताछ की। पुलिस ने जब उसकी नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से 31 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment