Advertisement

हत्या मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार





     पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना उकलाना पुलिस ने चमारखेड़ा निवासी रमेश की हत्या के आरोप में चमारखेड़ा निवासी रिशाल को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 302/452/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 231 दिनाक 13.06.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

   थाना प्रभारी उकलाना निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने परिवारजनों सहित दूध की गाड़ी को गली में खड़ी करने के विवाद को लेकर मर्तक रमेश की डेयरी में घुस उस पर जानलेवा हमला कर भालानुमा नकुले हथियार से कई वार किए थे। जिस कारण रमेश की मौत हो गई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उपरोक्त अभियोग में पहले एक आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ मुनीश के पहले गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment