अग्निपथ योजना को लेकर 20 जून के प्रदर्शन के मद्देनजर एसपी ने की जिलावासियों से शांति बनाए रखने की अपील,
सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने व कानून तोडऩे वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 20 जून। सोमवार को कुछ संगठनों द्वारा बंद और प्रदर्शन का आह्वान करने को लेकर फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिलेभर में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एसपी श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जिलावासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और कानून व्यवस्था व शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अगर किसी भी व्यक्ति ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने या जोर-जबरदस्ती कर बाजार बंद करवाने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे अग्निपथ योजना को लेकर किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था को भंग न करे। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग करने में संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार
कार्यवाही की जायेगी जिससे आगे चलकरउसे किसी भी तरह की सरकारी नौकरी पाने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। फतेहाबाद पुलिस ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक बंदोबस्त किए है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment