*गबन की नीयत से सरसों ले जाने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी अनाज मंडी हिसार पुलिस ने अनाज मंडी हिसार से गबन की नीयत से 680 कट्टे (342.80 क्विंटल) सरसों ले जाने के मामले में एक ओर आरोपी फतेहपुर मानसा पंजाब निवासी कुलदीप को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 420/406/120B/201 के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 456 दिनाक 11.06.2022 में गिरफ्तार गया है। कुलदीप मुख्य आरोपी सुखदेव का बेटा है और आरोपी कुलदीप ने सुखदेव के कहने पर अपने रिश्तेदारों सहित सरसों को गबन की नियत से आगे भेजा था। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में सुखदेव को पहले गिरफ्तार कर 633 कट्टे सरसो बरामद की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस चौकी अनाज मंडी में सरसों व्यापारी सेक्टर 14 हिसार निवासी हार्दिक गर्ग ने शिकायत दी कि दिनाक़ 05.06.2022 को उसने NM brothers logistics सुरेवाला चोक हिसार की गाड़ी में टमटाल हिमाचल प्रदेश के लिए 680 कट्टे (342.80 क्विंटल) सरसों हिसार अनाज मंडी से लोड की थी। जो वहा तक नहीं पहुंची। जब उसने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर ट्रक ड्राइवर सुखदेव के खिलाफ थाना शहर हिसार में अभियोग अंकित किया गया था।
No comments:
Post a Comment