आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए हिसार पुलिस द्वारा आज सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 तक एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने शहरी क्षेत्रों के साथ जिला सीमाओं पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को जांच की।
पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार हिसार पुलिस के सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों , थाना प्रबंधकों, प्रभारी चौकी, पीसीआर एवम् राइडर ने अपने अपने क्षेत्र में चिन्हित किए गए संवेदनशील बिंदुओ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के साथ पुलिस टीमों द्वारा पैदल गस्त की गई। आज की इस स्पेशल अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान यातयात के नियमों की अवहेलना करने वाले 165 वाहन चालकों के चालान और 14 वाहनों को मोटरवाहन अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
No comments:
Post a Comment