मेरा हरियाणा नशा मुक्त हरियाणा के संबंध में रोहतक से चली साइकिल यात्रा का जिला सिरसा के थाना डिंग में फूल मालाओ से स्वागत किया गया |
स्वागत समारोह में डीएसपी सादूराम, थाना डिंग पुलिस,महिला थाना पुलिस , नशा मुक्ति टीम व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया |
इस अवसर पर डीएसपी साधु राम बिश्नोई ने कहा कि हमें अपने युवाओं को बचाना है ,नशा मुक्त हरियाणा बनाना है, इसके लिए हम संकल्प लेते हैं |
साइकिलिस्ट बहन स्वीटी मलिक ने भी सभी लोगों का मान सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया वह बतलाया कि मेरा उद्देश्य *मेरा हरियाणा दूध दही का खाना* वाला हरियाणा में बनाना चाहती हूं !
इसलिए मैं साइकिल यात्रा के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा ,पर्यावरण शुद्ध हरियाणा के बारे में संदेश देने के लिए रोहतक से सिरसा आई हूं|
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment