Advertisement

शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


आज एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, एसपी सिटी

विनीत भटनागर द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा बडी संख्या में सुरक्षा बलो के साथ शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था के

दृष्टिगत रूट मार्च निकाला गया। भारी सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च हापुड अड्डे से होते हुये प्रहलाद नगर चैपला, लिसाडी गेट चैपला, भूमिया


का पुल, कपूर नगर, कोतवाली रोड से कोतवाली, गुदडी बाजार, पुराना डाकखाना चैपला, बजाजा बाजार, सर्राफा, वैली बाजार, घंटाघर, प्यारे लाल, छतरी वाला पीर, जली कोठी, तहसील रोड, भैंसाली, सोतीगंज,


कैन्टोनमेन्ट अस्पताल, बेगमपुल पर किया गया। रूट मार्च के दौरान जगह-जगह आम लोगो ने आश्वासन दिया कि जनपद में अमन चैन कायम रहेगा।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment