Advertisement


 

*गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन*

भट्टूकलां क्षेत्र की रक्तदान में अहम  भूमिका : सुरेंद्र श्योराण

जरूरतमन्द को नया जीवन देते है रक्तदाता :- डा शिवांगी


जिला रैडक्रास, खुशी एक उम्मीद के सयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजित 


सलाम खाकी न्यूज़




भट्टूकलां की श्री कृष्ण गौशाला में शनिवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी व खुशी एक उम्मीद समाजिक संस्था के सँयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सिविल हस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डा. शिवांगी के नेतृत्व में  फतेहबाद सिविल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर से रक्त एकत्रित



 किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला कमेटी से सचिव कृष्ण सिंगला, पुरुषोतम बंसल, बजरंग शर्मा, छोटू सोनी व विशेष सहयोगी राकेश आदमपुरिया ने की। रक्तदान कैम्प में बतौर



 वक़्ता सम्बोधित करते हुए जिला रैडक्रास सचिव सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि भट्टूकलां क्षेत्र हमेशा से रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाता आया है और लगातार रक्तदान कैंप आयोजन करते आए हैं जिसके लिए यहाँ के रक्तदाता बधाई के पात्र है



 उन्होंने कहा कि रक्तदाता जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे जरूरतमंद व्यक्ति को एक नया जीवन देने का काम करते हैं ऐसे में रक्तदाता जीवनदाता होते हैं और इससे बढ़कर पुण्य दान नहीं होता।  इस दौरान कार्यक्रम को



 सम्बोधित करते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डा शिवांगी ने कहा कि रक्तदान जैसे महायज्ञ में हर युवा को स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर अपनी आहुति डालनी चाहिए ताकि रक्त की कोई कमी न आये। खुशी एक उम्मीद के चेयरमैन गोपाल बंसल ने कहा कि भट्टूकलां में रक्त क्रांति के लिए प्रो दिनेश शर्मा की अहम भूमिका रही है जिसके मार्गदर्शन से लगातार रक्त कैम्प के आयोजन हो रहे है उन्होंने कहा कि रक्त का कोई कुत्रिम विकल्प नहीं है रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त ही रक्त की पूर्ति के स्त्रोत है



। रक्त से कोई कमजोरी नही आती है इसलिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चहिये। उन्होंने इस कैम्प में सहयोग देने के लिए राकेश आदमपुरिया ओर उनकी पूरी टीम व श्री कृष्ण गऊशाला भट्टू का आभार जताया। वही रैडक्रास फार्मासिस्ट सुनील भाटिया ने सभी रक्तदाताओं को डोनर बेज लगाया।




इस रक्तदान कैम्प में महज दो घण्टे में ही कैम्प का लक्ष्य पूरा हो गया ओर कैम्प को सम्पन्न किया गया जिसके बाद अन्य रक्तदाताओं को खाली लौटना पड़ा। वही शिविर में 62 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया। श्री कृष्ण गौशाला की ओर से सचिव कृष्ण सिंगला व उनकी टीम ने रैडक्रॉस सचिव सुरेंद्र श्योराण, फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शिवांगी, खुशी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान ब्रह्मानंद गोयल पुरुषोत्तम बंसल, बजरंग शर्मा, छोटू राम सोनी, ओमप्रकाश हवलदार, विजेंद्र मेहला, भाल सिंह जांगड़ा, खुशी टीम से छोटु राम साई, अनूप



 शर्मा, मोहित शर्मा, राकेश आदमपुर, हनुमान,मोहित, डा मनु गौतम, अनिल, पवन शर्मा, राजेश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस दौरान कैंप में रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







......

No comments:

Post a Comment