Advertisement

दो बाइक सवारों ने युवक को गोली मार दी। युवक को घायलावस्था में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहाँ हालत चिंताजनक बताई जा रही है


शहर कोतवाली इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब दो बाइक सवारों ने युवक को गोली मार दी। युवक को घायलावस्था में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहाँ हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना पर सीओ सिटी राजेश कुमार राय व कोतवाल तुलसीराम पाण्डेय मौके पर पहुँचे और पड़ताल शुरू कर दी है।





बताया गया कि सुबह लगभग 9 बजे टौरिया नरसिंह राव होते हुए बाइक नम्बर UP93BQ-6978 पर सवार युवक जब डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्कूल के पास पहुँचा तो पीछे से आये बाइक सवारों ने पेट मे गोली मार दी।




इसके बाद हमलावर भाग निकले। लोगों ने बताया गया युवक फजल अहमद पुत्र जलील अहमद एवन कालोनी दतियागेट का निवासी है और किसी वकील के बस्ते पर काम करता है।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment