Advertisement

टूंडला में निकाला गया पैदल मार्च





टूंडला: शुक्रवार शाम को नगर के स्टेशन रोड पर सीओ हरिमोहन के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। सुभाष चौराहा से बाजार तक निकाले गए पैदल मार्च में लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। सीओ ने बताया कि आपराधिक प्रवृति वाले लोगों में भय और जनता को भयमुक्त वातावरण देने के लिए यह पैदल मार्च निकाला गया है।




उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़क घेरकर अतिक्रमण करने वालों को भी सबक सिखाया। इसमें इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे समेत अन्य पुलिस फोर्स शामिल रहा। सलाम खाकी न्यूज़ से हर्षित  शर्मा की रिपोर्ट ,

@Salam Khaki

8010884848

7599250350

No comments:

Post a Comment