Advertisement


 

युवा पीढ़ी को गलत संगत व नशे से बचाएं बच्चो के माता पिता 


 उगते सूरज की तस्वीर दीवार पर लगाने कामयाबी नहीं मिलती घोड़े की तरह दौड़ना शुरू करदो नशे के खिलाफ : एसआई कुलदीप सिंह


गांव कुम्हारिया मे सेमिनार कर लोगो को किया जागरुक,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 जून। फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार जिला मे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशे से आजादी”  के तहत आज शुक्रवार को गांव कुम्हारिया में बड़ेपल पुलिस चौकी एसआई कुलदीप सिहं ने सेमिनार आयोजित कर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे बताया।



 उन्होंने कहा कि आजकल युवा गलत संगत में पड़कर नशे का शिकार हो जाता है जिससे वह अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लेता है और आज का युवा बीड़ी सिगरेट इत्यादि के छोटे नशो का प्रयोग करके बड़े नशे करने लग जाता है फिर वह नशे आदि का शिकार होकर चोरी, स्नैचिंग तथा छोटे-बड़े अपराध को अंजाम देने लग जाता है और वह अपनी



 जिंदगी के साथ-साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। इस संबंध में उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके परिवार या पड़ोस में कोई नशे का सेवन करता है तो जिला पुलिस द्वार बनाई गई नशा मुक्ति टीम से सम्पर्क कर उन्हें दवाई दिलवाये या जरुरत पड़ने पर नजदीकी नागरिक



 अस्पताल जाकर नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवा कर उनका इलाज करवाएं और युवा पीढ़ी को गलत संगत में पढ़ने से बचाएं। उन्होंने कहा कि नशा का



 कारोबार करने वाले की सूचना पुलिस विभाग के 8814011755 पर दें ताकि उनको समय रहते सलाखों के पिछे भेजा जा सके।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment