Advertisement

महिला से कान की बाली छीनने का आरोपी गिरफ्तार।*

     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नई सब्जी मंडी हिसार पुलिस ने महिला के कान की बाली छीनने के आरोप में भाट बस्ती निवासी संजय उर्फ खच्चर को थाना एचटीएम में आईपीसी की धारा 379A के तहत अंकित अभियोग संख्या 562 दिनाक 03.06.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

    मुख्य सिपाही रामजीलाल ने बताया कि पुलिस चौकी नई सब्जी मंडी में टिब्बा दाना शेर निवासी सन्तोष ने शिकायत दी कि 03.06.2022 को दिन में अपने पोते को लेकर बरेड दिलवाने दुकान पर गई थी वापसी पर गली न. 7-6 के बीच पहुंची तो पीछे से एक मोटरसाईकिल सवार ने मेरे से पार्क की गली बारे पुछा और बार बार पुछता रहा और फिर मौका पाकर मेरे दाहिने कान का बाला छीन मोटरसाईकिल पर सवार हो भाग गया। दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर आरोपी संजय उर्फ खच्चर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संजय उर्फ खच्चर ने छीना झपटी और मोटरसाइकिल चोरी की ओर वारदाते कबूली है। आरोपी ने 2 जून को सेवक सभा के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरी कर DN कॉलेज के पास से एक महिला का पर्स छीना था। फिर उस मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने पर उसे अर्बन एस्टेट में छोड़ दिया और 3 जून को मॉडल टाउन हिसार से दूसरा मोटरसाइकिल चोरी किया और टिब्बा दाना शेर से उपरोक्त महिला की कान की बाली छीनी थी। आरोपी ने 20.03.2022 को मालिक चोक हिसार से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात भी कबूली है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment