Advertisement

फतेहाबाद / युवक की मौत, महिला PGI रेफर:फतेहाबाद में दरियापुर के पास टकराए 5 वाहन; मां-बेटा ट्रैक्टर के नीचे दबे


फतेहाबाद / युवक की मौत, महिला PGI रेफर:फतेहाबाद में दरियापुर के पास टकराए 5 वाहन; मां-बेटा ट्रैक्टर के नीचे दबे

फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर से पहले डिवाइन स्कूल के पास ट्रैक्टर सहित चार वाहन आपस में टकरा गए। हादस इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और इस पर सवार मां- बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बेटे की मौत हो गई और मां को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन में लगी हुई हैं

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment