*STF युनिट हिसार ने 435 ग्राम चिट्टा हैरोईन के साथ एक महिला तस्कर व एक व्यक्ति को किया काबु*
सलाम खाकी न्यूज़
दिनांक - 23.06.2022
श्रीमान जी, आज दिनांक 23.06.2022 को श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, STF हिसार के निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में STF हिसार टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ किये जा रहे प्रयासों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर तीव्र प्रहार करते हुए एक व्यक्ति मोनु पुत्र लक्ष्मण सिंह पुत्र जगराम सिंह वासी
माधोसिंघाना, थाना सदर सिरसा जिला सिरसा व एक महिला कनिका पत्नी मोनु पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी माधोसिंघाना, थाना सदर सिरसा जिला सिरसा को गाडी टोयोटा लीवा नंबर HR-30M-0797 व 435 ग्राम चिट्टा जो कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आता है सहित bus stand mayad हिसार से काबु किया है। जो काबु की गई चिट्टा/हैरोईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट Sh. Dharampal, Principal G.S.S.S. Pirawali मौजूद रहे। इस संबध में अभियोग 775 दिनांक 23.06.2022 धारा 21C/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना sadar हिसार में दर्ज करवाया गया है। अभियोग में प्रथम अनुसंधान P/SI प्रवीण कुमार एस.टी.एफ. युनिट हिसार द्वारा किया जाकर आगामी अनुसंधान हेतु अभियोग फाईल,
आरोपी तथा माल मुकदमा हवाले थाना sadar हिसार के किए गए हैं। STF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी नशा तस्करी की रोकथाम हेतू STF द्वारा धरपकड़ जारी रखी जायेगी। आरोपी को काबु करने में
1. स.उप.नि राजेश 78/FTB,
2. मुख्य सिपाही सुनील 914/BWN ,
3. मुख्य सिपाही विरेन्द्र सिंह 1145/HSR,
4. मुख्य सिपाही रघुबीर सिंह 1645/RTK,
5. L/HC सुषमा 483/HSR ,
6. सिपाही शुभम 640/HSR
7. सिपाही विवेक 1116/JND
8. C-1राखी 548/HSR ने सक्रिय भूमिका निभाई है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment