Advertisement


 

 *5.18 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,*


 सलाम खाकी न्यूज़ 


दिनांक 08 जुलाई 2022 करनाल,                जिला पुलिस करनाल के थाना इन्द्री की टीम द्वारा एक आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कल दिनांक 07 जुलाई को उप निरीक्षक जगदीश थाना इन्द्री की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु गांव गढी बीरब से चन्द्राव रोड पर मौजूद




 थी। उसी समय एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा नशाीला पदार्थ होने के शक के बिनाह पर काबू किया गया। *पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र जयमल सिंह मैहरा वासी गांव चन्द्राव जिला करनाल बतलाया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पोलोथीन में से 5.18 ग्राम स्मैक बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई शमशेर सिंह थाना इन्द्री को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह स्मैक का नशा करने व स्मैक बेचने का आदी है। आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के एक गांव सिरसावा से एक व्यक्ति से पांच सौ रूप्ये प्रति ग्राम के हिसाब से छह ग्राम स्मैक तीन हजार रूप्ये में खरीदकर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 






....

No comments:

Post a Comment