फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 11 जुआरियो पर कार्यवाही कर 57000 रुपये की जुआ राशी की बरामद।
फतेहाबाद, 04 जुलाई। सीआईए टोहाना शहर पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टोहाना से नरवाना रोड़ पर शराब ठेके के पास आफिस पर जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 57000/रुपये की जुआ राशि व ताश बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर टोहाना मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस टीम के साथ दौराने गस्त नहर पुल लोहाखेडा पर मौजुद थी। उसी दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुई की टोहाना से नरवाना रोड़ पर शराब ठेके के
पास आफिस कुछ व्यक्ति पैसे जरदाव पर लगाकर ताश दवारा जुआ खेल रहे है अगर फोरी रैड की जावे तो काबु आ सकते है। इस आशय की सूचना पाकर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई और जुआ खेल रहे 11 लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 57000 रुपए की जुआ राशी बरामद की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी टोहाना के रहने वाले है। पुलिस ने जुआ राशी को कब्जे मे लेकर आरोपियो के खिलाफ गामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment