Advertisement



*नरवाना शहर में व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी के मामले में सीआईए नरवाना की बड़ी कारवाई* ।


 *मात्र 72 घंटों में मुख्य साजिशकर्ता सहित 2 आरोपी काबू* ।


      *कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड गैंग के नाम से मांगी गई थी फिरौती* ।


 सलाम खाकी न्यूज़ 


नरवाना , 03 जुलाई ।


         जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने श्री नरेंद्र बिजारनिया पुलिस अधीक्षक जींद के दिशा निर्देश व श्री कुलदीप सिंह ASP नरवाना के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नरवाना में एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह, SHO थाना शहर नरवाना व चौकी इंचार्ज सिटी नरवाना की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए कलोदा गांव व नंगला गांव जिला फतेहाबाद से 2 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 



             पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ अज्जू उर्फ कालू उर्फ बिहारी पुत्र बलदेव सिंह वासी कलोदा जिला जींद व राहुल उर्फ कालू पुत्र सुरेश कुमार वासी नांगला जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।  


             दिनांक 28.7.22 को नरवाना कपास मंडी के एक आडतिया के पास लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड गैंग का नाम लेकर रात्रि को विदेशी नंबर से कॉल आई की हमें 20 लाख रुपए चाहिए अगर नहीं दिए तो सुबह तक कत्ल कर देंगे । जिस पर व्यापारी द्वारा तुरंत पुलिस को व उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 244 दिनांक 29.6.2022 धारा 387, 507 IPC थाना शहर नरवाना दर्ज करके तफ्तीश शुरू की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद नरेंद्र बिजारनिया ने ASP नरवाना की अध्यक्षता में इंचार्ज सीआईए नरवाना सुखदेव, SHO सिटी नरवाना इंस्पेक्टर रामनिवास, इंचार्ज साईबर सेल जींद व चौकी इंचार्ज सिटी नरवाना P/SI राजिंदर सिंह की एक विशेष टीम का गठन किया । टीम ने तत्परता व बहादुरी से कार्य करते हुए मात्र 72 घंटों में खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता अजय कुमार उर्फ अज्जू उर्फ कालू उर्फ बिहारी वासी कलोदा व राहुल उर्फ काला वासी नांगला जिला फतेहाबाद को काबू करके मामले का खुलासा कर दिया है । आरोपी अजय ने अपने साथी राहुल के मोबाइल पर इंडीकॉल एप से कॉल करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी । अजय पर पैसों का कर्ज था जिसे उतारने के लिए फिरौती मांगी गई थी । लेकिन पुलिस के सतर्कता से दोनों आरोपी काबू में आ गए ।



         आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपियों के मोबाइल फोनों की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा । 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment